CDPO पर वसूली का आरोप

CDPO पर नियुक्ति में वसूली के आरोप

CDPO पर वसूली का आरोप

CDPO पर नियुक्ति में वसूली के आरोप
डुमरियागंन सीडीपीओ कार्यालय के सामने धरने पर बैठी आंगनबाडी कर्मचारी

सीडीपीओ पर नियुक्ति में वसूली का आरोप लगा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने CDPO कार्यालय पर धरना दिया है |
आंगनबाड़ी कार्यकताओं ने शोषण की भी शिकायत, नायब तहसीलदार ज्ञापन देकर की है वहीं सीडीपीओ ने आरोपों को निराधार बताया है |

डुमरियागंज। ब्लॉक क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को डुमरियागंज नगर स्थित सीडीपीओ कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया।

सीडीपीओ पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आंगनवाड़ी भर्ती में धन उगाही करने का आरोप लगाया है।

एसडीएम की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार बिंद्रेश गुष्ता को ज्ञापन देकर मांगे जल्द पूरी करने की मांग की है |

संघ की प्रदेश महामंत्री प्रभावती देवी की अगुवाईं में डुमरियागंज स्थित सीडीपीओ कार्यालय पर बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका इकटठा हुईं और प्रदर्शन किया।

आरोप लगाया कि मेरिट के आधार पर चयन होना है, जबकि सीडीपीओ विभिन्न गांवों से प्राप्त आवेदन पत्रों में कम मेरिट वाले आवेदकों को बुलाकर पात्रों में भय पैदा करते हैं।

इसी के साथ कुछ लोगों से आंगनबाड़ी की झुठी शिकायत करके धनादोहन व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है।

कार्यालय में भी क्षेत्रीय मुख्य सेविका व कनिष्ठ लिपिक की सहायता से वसूली कराने का आरोप लगाया है।

इस दौरान

प्रेमलता पाणडेय, संगीता, शैलेश, श्वेता श्रीवास्तव, बिंदावती, शशि प्रभा, सुमन, रीना देवी, राधिका, उमा मौर्य, नंदा आदि मौजूद रही |

Leave a Reply