आंगनवाड़ी को नाश्ते में बिस्कुट

आंगनवाड़ी को नाश्ते में पारले जी बिस्कुट

आंगनवाड़ी को नाश्ते में बिस्कुट

आंगनवाड़ी को नाश्ते में पारले जी बिस्कुट
आंगनवाड़ी को मिलेगा पारले जी बिस्कुट

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रं पर आने और पढ़ने वाले बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए बाल विकास विभाग द्वारा पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण के तहत कुशीनगर जनपद के सभी ब्लॉकों में आंगनबाड़ी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है

जिसके क्रम में जिला के फाजिलनगर नगर ब्लॉक संसाधन केंद्र के ब्लॉक सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वितीय बैच के प्रशिक्षण के पहले
दिन शोर शराबे और अवस्थाओं की भेट चढ़ गया।

आंगनबाड़ियों ने बताया कि प्रशिक्षण के मद में प्रत्येक आंगनबाड़ी के लिए भोजन, नाश्ता पानी तथा प्रशिक्षण के लिए प्रोजेक्टर माइक आदि सभी
व्यवस्थाओं के लिए शासन द्वारा बजट जारी किया गया है ।

लेकिन इस परियोजना में भोजन और नाश्ते के नाम पर परले-जी बिस्कुट एक समोसा दिया जा रहा है। और
भोजन गायब है। इसको लेकर कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी दिखी कार्यकर्ताओं ने बताया कि यहां
शौचालय में हर वक्त ताला बंद रहा | हम सभी ‘महिलाओं को बाहर जाना पड़ रहा है।

इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रेमशिला श्रीवास्तव अन्नपूर्णा पांडे अनीता बरनवाल, सरस्वती, गरिमा पांडे,
मीना , क्रांति किरण आरती सिंह शिव कुमारी लक्षी देवी सैकडड़ो की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां
मौजूद रही।

Leave a Reply