
संवेदाकर्मियों के वेतन और बीमा में वृद्धि की घोषणा
मुख्यमंत्री की बजट घोषणा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट के महत्व पर जानकारी देते हुए कहा कि बजट में वंचितों को वरीयता दी गई है।
उन्होंने आउटसोर्सिंग पर रखे जाने वाले लाखों कर्मियों के हितों के लिए गुरुवार को बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि उन्हें न्यूनतम 16000 से 20000 रुपये हर माह वेतन दिया जाएगा।
उनकी भर्ती अब सीधे एजेंसियों के माध्यम से नगर निगम के माध्यम से की जाएगी।
राज्य सरकार इसके लिए आउटसोसिंग भर्ती निगम बना रही है।
संविदा कर्मचारियों के लिए बीमा कवच और चिकित्सा सुविधा की घोषणा
संविदा कर्मचारियों के लिए बीमा कवच की घोषणा
मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत चिकित्सा सुविधा की घोषणा
संविदाकर्मियों के लिए पाँच लाख रुपये तक का बीमा मुख्यमंत्री ने घोषित किया।
मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत चिकित्सा सुविधा
प्रदेश में संविदा पर रखे गए होमगारड्स, पीआरडी जवान, ग्राम चौकौदार, शिक्षामित्र, अनुदेशक, आशा ANM आंगनवाड़ी को
मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत चिकित्सा लाभ
आंगनबाड़ी, एएनएम, संविदा से जुड़े एवं स्वच्छता से जुड़े सभी कर्मिकों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत पाँच लाख रुपये तक की निःशुल्क चिकित्सा का लाभ दिया जाएगा।
कर्मियों को पाँच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज दिया जाएगा।
ऐसे कर्मियों का मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान का कार्ड बनवाया जाएगा।
अतिरिक्त जानकारी
60 लाख नौकरियों के अवसर सृजित
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने व्यय की गुणवत्ता में भी व्यापक सुधार किया है।योगी सरकार का बजट और निवेश वर्ष 2018 से 2021 की अवधि का पूंजीगत व्यय विश्लेषण वर्ष 2018 से 2021 की अवधि में पूंजीगत व्यय कुल व्यय का 14% से 19.3% के मध्य रहा।
इस अवधि में यह अनुपात देश के प्रमुख राज्यों के औसत अनुपात से अधिक रहा। आठ सालों में लगभग 45 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिसमें से 15 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव जमीन पर उतारे जा चुके हैं।
और 60 लाख नौकरियों के अवसर सृजित हुए हैं।
योगी सरकार के अब तक के बजट की थीम
2017-18 पहला बजट अन्नदाता किसानों को समर्पित था। और 2025-26 सनातन को समर्पित, महिला, गरीब, युवा कल्याण सम्मिलित।
देखा जाए तो इस बजट में आंगनवाड़ी आशा ANM शिक्षामित्र किसी का भी मानदेय में वृद्धि नहीं हुआ है सिर्फ इन्हें 5 लाख रुपए के स्वास्थ्य बीमा से जोड़ा गया है